भाजपा ने पंजाब की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है और 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा उम्मीदवार IAS परमपाल कौर ने पंजाब सरकार को जवाब दिया है कि जो करना है कर लो। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने क्रिश्चियन समुदाय पर दिए विवादित बयान पर अब वीडियो जारी कर सफाई दी है। लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू का गांवों में विरोध हो रहा है। यहां तक कि किसानों ने गांवों में भाजपा के बूथ न लगने की भी चेतावनी दी।
बीते दिन की खबरें
एक साथ Sick Leave पर गए Air India के कर्मचारी
एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस को अपनी 70 फ्लाइट कैंसल करनी पड़ी है। दरअसल टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली एयरलाइन के सीनियर क्रू के कई मेंबर्स ने सामूहिक रूप से छुट्टी ले ली थी। पढ़ें पूरी खब
PM मोदी के पाकिस्तानी प्रेमी वाले बयान पर चन्नी का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पाकिस्तानी प्रेमी वाले बयान पर अब जालंधर लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने पलटवार किया है। चन्नी ने कहा कि पीएम मोदी जिस कांग्रेस को पाकिस्तानी विरोधी बता रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
संगरूर में सुखपाल खैहरा की चुनावी सभा में हंगामा
संगरूर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल खैहरा की चुनावी महासभा में हंगामा हो गया। दरअसल जब सुखपाल खैहरा लड्डा गांव में लोगों को संबोधन कर रहे थे तो इस दौरान महंत सिमरन गांव के सरपंच के खिलाफ खैहरा को शिकायत करने पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में टीनू का चुनाव प्रचार के दौरान चन्नी पर हमला
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे है। वहीं पंजाब में सियासत गरमायी हुई है। पार्टियों के उम्मीदवारों की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान तरह तरह की टिप्पणियां की जा रही है।पढ़ें पूरी खबर
होशियारपुर से BSP उम्मीदवार AAP में शामिल
लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का दौर थम नहीं रहा है। होशियारपुर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राकेश सोमन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। पढ़ें पूरी खबर
Covishield बनाने वाली कंपनी का बड़ा फैसला
कोरोना महामारी से बचाव के लिए बड़े लेवल पर वैक्सीनेशन लगाने का काम हुआ, लेकिन वैक्सीन को लेकर काफी बवाल भी उठे हैं। इसी के चलतेब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर से अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
मोहाली में बाउंसर की गोली मारकर हत्या करने वाले की बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी
मोहाली के खरड़ में कल हुए बाउंसर मनीष कुमार उर्फ मनी की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। बंबीहा गैंग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह हत्या लकी पटियाल ने करवाया है। पढ़ें पूरी खबर
भाजपा ने पंजाब में उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की
भाजपा ने पंजाब की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है और 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने आनंदपुर साहिब से डॉ. सुभाष शर्मा को मैदान में उतारा है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में शैलर में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान
अमृतसर के तरनतारन रोड पर एक सैलर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में शोर-शराबा मच गया। इस हादसे में 2 से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
IAS परमपाल कौर का पंजाब सरकार को जवाब, जो करना है कर लो
पंजाब सरकार की ओर से बठिंडा से भाजपा उम्मीदवार व IAS परमपाल कौर को तुरंत ड्यूटी जॉइन करने के आदेश जारी किए गए है। अब इसी को लेकर परमपाल ने पंजाब सरकार को जवाब दिया है। पढ़ें पूरी खबर
कन्हैया मित्तल ने विवादित बयान पर दी सफाई
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने क्रिश्चियन समुदाय पर दिए विवादित बयान पर अब वीडियो जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी नहीं कि पंजाब में चर्च नहीं बनना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में नीटू शटरां वाले ने भरा नामांकन पत्र
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे है। वहीं पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट से बुधवार को पहला नामंकन पत्र भरा गया। यह नामांकन पत्र नीटू शटरां वाले ने भरा है। पढ़ें पूरी खबर
भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू किसानों के विरोध से परेशान
लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू का गांवों में विरोध हो रहा है। यहां तक कि किसानों ने गांवों में भाजपा के बूथ न लगने की भी चेतावनी दी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब सरकार ने हीट वेव को लेकर स्कूलों को जारी की एडवाइजरी
जाब में गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में तो दिन का तापमान अब 40 डिग्री के पार पहुंचने लगा है। जिसे लेकर पंजाब सरकार ने स्कूलों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
09 मई 2024 को 06:21 मिनट तक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है तदोपरांत द्वितीया तिथि है। इस तिथि पर कृत्तिका नक्षत्र और शोभन योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11:53-12:41 तक है। राहुकाल 13:58-15:38 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपके व्यवसाय को विस्तार मिलेगा। आपके मन में कुछ नई योजनाएं आएंगी, जिन्हें आप तुरंत आगे बढ़ा सकते हैं। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपने कोई बड़ा जोखिम उठाया, तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप परिवार में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज न करें। आपको कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे किसी पारिवारिक समस्या को लेकर बातचीत कर सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी संतान के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। परिवार में आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको किसी से कोई झूठा वादा न करें। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा, क्योंकि आज आपके और आपके साथी के बीच जो दूरियां चल रही थी, वह दूर होगी। आप कहीं घूमने फिरने जाने के प्लानिंग करेंगे। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी अच्छे सोच से कार्यक्षेत्र में एक नई जगह बनाएंगे। आपके सहयोगियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जल्दबाजी के कारण आपसे काम में कुछ गड़बड़ी होने की संभावना है।
तुला (Libra)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने घर की आंतरिक साज सज्जा में बदलाव ला सकते हैं। परिवार में चल रही आपसी कलह आपके लिए सिर दर्द बनेगी। आप किसी को कोई वादा बहुत ही सोच विचार कर करें।
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपके निर्णय लेने की क्षमता की सराहना होगी। आप कोई रहस्य परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। आप अपनी माताजी से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपनी संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाएंगे। व्यस्तता के कारण परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आएगा। आपके खर्चे तो बेतहाशा होंगे, जिस कारण आपको आमदनी थोड़ी कम होगी। आप किसी के कहने में आकर अत्यधिक धन व्यय ना करें और अपनी शान शौकत पर कुछ लगाम लगाएं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको जिम्मेदारियां तो मिलेंगी,और आपको समय रहते उसे पूरा करना होगा। आपके अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने का मन बन सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आप अपने काम से मतलब रखें , दूसरे के मामले में न पड़े, अन्यथा लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको काम की अधिकता रहने के कारण तनाव बना रहेगा, जिसका असर आपके काम पर भी रहेगा।