दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में करीब 8 घंटे से अधिक की देरी हुई। वहीं यात्रियों का कहना है कि उनको विमान में चढ़ने और बिना एयर कंडीशनिंग के बैठने के लिए मजबूर किया गया। जिससे कई यात्री बेहोश हो गए। बता दें कि दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। दिल्ली में बुधवार को तापमान का रिकॉर्ड़ 52.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था।
AC न होने कारण बेहोश हुए यात्री
एयर इंडिया से सैन फ्रैंसिस्को जाने वाले एक यात्री ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को फ्लाइट करीब करीब 8 घंटे से अधिक की देरी से एयरपोर्ट पर पहुंची। लोगों को इस फ्लाइट में बैठने के लिए मजबूर किया गया। लेकिन विमान में एयर कंडीशनिंग नहीं होने के कारण कई यात्री बेहोश हो गए। दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 183 कल दोपहर में उड़ाने भरने वाली थी। लेकिन 31 मई सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी।
बेहोश होने के बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाला
वहीं पत्रकार श्वेता पुंज ने एक्स पर कहा कि एयर इंडिया की उड़ान 8 घंटे से अधिक देर से थी। जिसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को विमान में चढ़ने और बिना एयर कंडीशनिंग के बैठने के लिए मजबूर किया गया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों के बेहोश हो जाने के बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकलने के लिए कहा गया।
इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, एयर इंडिया का निजीकरण पूरी तरह विफल रही है। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 183 की उड़ान में आठ घंटे से अधिक की देरी हुई है। यात्रियों को बिना एयर कंडीशनिंग के विमान में चढ़ाया गया। फिर कुछ लोगों के बेहोश होने के बाद विमान से उतार दिया गया। यह अमानवीय है।