आम आदमी पार्टी (AAP) ने ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता को पंजाब से राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। इस संबंध में AAP के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने आधिकारिक पत्र जारी किया है।
सालाना टर्नओवर लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का
पंजाब के सबसे अमीर इंडस्ट्रियलिस्ट में से एक माने जाते हैं। उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का है। गुप्ता को राज्यसभा भेजे जाने की अटकलें शनिवार से ही शुरू हो गई थीं।उन्होंने हाल ही में पंजाब आर्थिक नीति एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष और काली माता मंदिर, पटियाला की एडवाइजरी मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे AAP सरकार ने मंजूर कर लिया।

यह सीट कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के लुधियाना वेस्ट से विधायक चुने जाने के बाद खाली हुई थी। पहले इस सीट से अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा थी, लेकिन बाहरी उम्मीदवार पर पंजाबी वोटर्स की नाराजगी की आशंका के चलते पार्टी ने यह निर्णय बदल दिया और स्थानीय उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार बनाया।