पंजाब के जालंधर में आज बारिश के बीच सुबह सुबह बिजली कट लगेगा, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान सुबह 10 से शाम 7 बजे तक 66 केवी फोकल प्वाइंट नंबर 1 और 2 सब-स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
जिसके कारण सीड कॉरपोरेशन, पायलट, डी-ब्लॉक, पंज पीर, न्यू शंकर और मोखे क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। वहीं, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रंधावा मसांदा सब-स्टेशन से जुड़े इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी। इसमें रंधावा मसांदा, उद्योग नगर, कैनाल रोड, संजय गांधी नगर, गुरु अमर दास नगर, दादा कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, सैनी कॉलोनी, स्वरन पार्क आदि क्षेत्र शामिल हैं।