पंजाब में बीती रात से कई जिलों में बारिश हो रही है, जिसके कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। साथ ही ठंड का भी एहसास होने लगा है। वही आज सुबह-सुबह अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फरीदकोट और मोहाली में बारिश हुई। मौसम विज्ञान ने 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी भी किया गया है।
3 दिन बाढ़ का खतरा बना रहेगा
इन जिलों में गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, तरनतारन, मोगा, लुधियाना, रोपड़, पटियाला और संगरूर शामिल हैं। इसके साथ ही अगले 3 दिन बाढ़ का खतरा बना रहेगा। जिसके कारण रावी, ब्यास और सतलुज से सटे 13 जिलों में भी प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
वही दूसरी तरफ मानसा, संगरूर, बरनाला, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, चंडीगढ़, रूपनगर, मोगा, जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर जिलों में 11 बजे तक गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कल 11 जिलों, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फाजिल्का और मुक्तसर में तेज बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश व 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
जालंधर में प्रशासनिक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना को लेकर जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल कि तरफ से नए आदेश जारी किए गए हैं। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सभी विभागों और एजेंसियों को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें अपने कैंप ऑफिस में तैनात रहने का आदेश दिए हैं।
