भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। तेज तूफान के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा । वहीं इसी बीच पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही तूफ़ान के कारण विभिन्न दुर्घटनाओं में कुल 23 लोग घायल भी हुए हैं।
खराब मौसम के कारण 9 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। सड़कों पर पेड़ गिरने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में यातायात भी प्रभावित हुआ है, पुलिस ने कहा कि उन्हें पेड़ गिरने से संबंधित 55 कॉल और बिजली कटौती से संबंधित 202 कॉल मिली हैं।
13 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार सुबह 10 बजे तक देश के 13 राज्यों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा उत्तराखंड, तमिलनाडु, दक्षिण पंजाब, हरियाणा, मेघालय, दक्षिणपूर्व अरुणाचल प्रदेश, दक्षिणपूर्व असम, मणिपुर, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल शामिल हैं।
आंधी-तूफान और बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते तापमान से लोगों को राहत मिली है। शनिवार सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। कुछ स्थानों पर रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी भी जारी है।
पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी झेल रहे पंजाब के लोगों के लिए शुक्रवार की शाम राहत लेकर आई। पंजाब के अधिकांश जिलों में सुबह से दोपहर तक चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी रही। शाम करीब पांच बजे मौसम का मिजाज बदला और अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और फिर कुछ देर के लिए हल्की बारिश शुरू हो गई। लुधियाना, जालंधर, कपूरथला में कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई जिससे मौसम पूरी तरह बदल गया। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के मुताबिक फरीदकोट और लुधियाना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, न्यू वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के एक्टिव होने से पंजाब में 14 मई तक मौसम नरम रहेगा। शनिवार को पंजाब के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है जिसके चलते विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 14 मई तक बादल छा सकते हैं, बूंदाबांदी हो सकती है, गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।