हिमाचल में सुबह सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पंजाब से आए 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल है। यह हादसा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हुआ , जब श्रद्धालुओं से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल
इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। यह हादसा चामुंडा-धर्मशाला सड़क पर इक्कू मोड़ स्थित बैली होटल के पास हुआ।
कांगड़ा के चामुंडा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे
जानकारी के अनुसार पंजाब के मोगा के 27 श्रद्धालु कांगड़ा के चामुंडा मंदिर में दर्शन को जा रहे थे। लेकिन सुबह 7 बजे पिकअप जदरंगल के पास गहरी खाई में जा गिरी। 13 श्रद्धालुओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है।