ख़बरिस्तान नेटवर्क : स्कूल जाने वाली बच्चों की मौजां लग गई हैं, क्योंकि लगातार 4 दिन स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर, 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी, 17 अगस्त रविवार होने के कारण पंजाब में स्कूल बंद रहेंगे। जिस कारण बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण छुट्टी
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण स्कूलों में छुट्टी रहती है। क्योंकि 15 अगस्त 1947 को ही हमारा देश अंग्रेजों से आजाद हुआ था। जिस कारण देश में आजादी दिवस मनाया जाता है, कई स्कूलों में प्रोग्राम भी करवाएं जाते हैं।
16 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी
वहीं अगले दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण स्कूलों में छुट्टी रहती है। इस दिन मंदिरों को सजाया जाता है और श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है। वहीं 17 तारीख को रविवार होने के कारण छुट्टी है।
18 अगस्त को MP में छुट्टी
वहीं 18 अगस्त सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी को लेकर छुट्टी का ऐलान किया गया। सोमवार छुट्टी होने के कारण बच्चों को एकसाथ छुट्टी मिलेंगी।