पंजाब में 7 अक्टूबर मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भी पंजाब सरकार ने गज़टिड छुट्टी घोषित की है। वही अब जालंधर में भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकट उत्सव के अवसर पर DC हिमांशु अग्रवाल ने 6 और 7 अक्तूबर को शहर में शोभा यात्रा मार्ग और धार्मिक कार्यक्रम स्थलों के नजदीक मीट और शराब की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही 6 अक्तूबर स्कूलों में भी आधी छुट्टी का ऐलान किया है।
स्कूलों में भी आधी छुट्टी
इस दौरान 6 अक्तूबर को शोभा यात्रा के मद्देनजर जालंधर नगर निगम की सीमा में आने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों और आईटीआई संस्थानों में दोपहर 2 बजे के बाद छुट्टी रहेगी। बता दे कि इस आदेश का मकसद प्रकट उत्सव के दौरान धार्मिक माहौल को शांतिपूर्ण और मर्यादित बनाए रखना है।