ख़बरिस्तान नेटवर्क : टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा बिजनेसमैन लोविश ओबरॉय के साथ शादी के बंधन बंध गई हैं। दोनों ने अमृतसर के गुरुद्वारा बाबा श्रीचंद जी टाहली साहिब में लावां-फेरे लिए। हालांकि इस शादी के दौरान अभिषेक शर्मा मौजूद नहीं रहे।
कानपुर में प्रैक्टिस करने गए हैं अभिषेक
दरअसल अभिषेक शर्मा अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हो पाए। क्योंकि वह कानपुर में प्रैक्टिस करने के लिए गए हैं। दुल्हन बनी कोमल शर्मा ने कहा कि वह अपने भाई को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं। हालांकि उनके पिता का कहना है कि अभिषेक शादी में आकर सरप्राइज भी दे सकता है।
सीएम मान भी शादी में पहुंचे
अभिषेक शर्मा की बहन की शादी में कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शादी में शिरकत होने के लिए पहुंचे। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू, सांसद औजला, पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका, पूर्व विधायक सुनील दत्तीऔर योगेशपाल ढींगरा समेत कई राजनीतिक हस्तियां पहुंची।
कॉमन फ्रैंड की पार्टी में हुई थी दोस्ती
कोमल शर्मा और लोविश ओबरॉय पहली बार एक कॉमन फ्रैंड की पार्टी में मिले थे। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे उन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने अपने परिवार को इसके बारे में बताया और फिर शादी करने का फैसला किया।