ख़बरिस्तान नेटवर्क : यूपी में आई लव मोहम्मद विवाद पंजाब तक पहुंच गया है। जालंधर में मुस्लिम समाज पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने जा रहा था। पर इस दौरान वहां पर एक व्यक्ति ने जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करते हुए युवकों ने उसकी एक्टिवा की चाबी निकाल दी और धक्का-मुक्की और माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आई लव मोहम्मद विवाद पर देने जा रहे थे ज्ञापन
वहीं मुस्लिम पक्ष ने बताया कि वे देश में मुस्लिमों से हो रहे भेदभाव के खिलाफ कमिश्नर दफ्तर में मेमोरेंडम देने जा रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए। उन पर लगाए जा रहे मारपीट के आरोप झूठे हैं और हिंदू व्यक्ति की छीनी गई स्कूटी की चाबी वापस करवा दी गई है।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को शांत करने में लगी हुई है।इस पूरे घटनाक्रम के बाद से इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। वहीं अधिकारी लगातार अपील कर रहे हैं कि लोग शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।