अभिषेक शर्मा के पास अब जालंधर रीजनल पासपोर्ट ऑफिस का एडिशनल चार्ज है। नई अपॉइंटमेंट होने तक उनके पास ही जालंधर का पूरा चार्ज होगा। वह कुछ दिन जालंधर में रहेंगे और कुछ दिन अमृतसर में।
पासपोर्ट ऑफिस पर CBI ने की थी रेड
आपको बता दें कि जालंधर में शुक्रवार को सीबीआई ने रेड की थी। इस रेड के बाद सीबीआई ने रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर अनूप सिंह, एआरपीओ हरिओम और संजय श्रीवास्तव को अरेस्ट किया था। जिस कारण अभिषेक शर्मा को एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
मामला की जांच कर रहा है सीबीआई
सीबीआई ने रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के साथ साथ अनूप सिंह के घर पर भी रेड की थी। अनूप सिंह के घर पर सीबीआई ने रेड कर करीब तीन बैग भरकर दस्तावेज बरामद किए हैं। जोकि लोगों के पासपोर्ट से जुड़े हैं। सीबीआई सभी दस्तावेजों को एग्जामिन कर रही है। क्योंकि बरामद किए गए सभी दस्तावेज ऐसे हैं जो कि संदिग्ध है। जिसके चलते सीबीआई इस केस में हर तरह से परतें खंगाल रही है।