दिल्ली, यूपी, हरियाणा के बाद अब राजस्थान में 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। राजस्थान के इतिहास में पहली बार प्रदूषण के कारण सरकार को स्कूल बंद करने का फैसला लेना पड़ा है। राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंचने के कारण, जिला प्रशासन ने स्कूलों में 20 से 23 नवंबर तक छुट्टी घोषित की है।
दिल्ली में AQI 500 तक पहुंच चुका है। दिल्ली से खैरथल तिजारा की दूरी महज 125 किलोमीटर है। इसके कारण स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा जैसे इलाके भी गैस चैंबर बन गए हैं। NCR के तहत आने वाले इन जिलों में पहले ही स्कूल बंद किए जा चुके हैं।