राजस्थान सरकार ने राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलों में होने वाले दीपावली अवकाश की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। पहले ये छुट्टियां 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निर्धारित थीं, लेकिन अब इन्हें बदलकर 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक कर दिया गया है।
2 दिन बंद रहंगे स्कूल
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यह बदलाव शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर किया गया है। अवकाश की अवधि पहले की तरह 12 दिन की ही रहेगी, केवल तारीखों में परिवर्तन किया गया है। बता दे कि 12 अक्टूबर को रविवार पड़ रहा है, ऐसे में स्कूल 11 अक्टूबर तक संचालित होंगे और 13 अक्टूबर से अवकाश शुरू हो जाएगा। छुट्टियों के बाद स्कूल 25 अक्टूबर से दोबारा खुलेंगे।
इस बदलाव का असर सेकंड टेस्ट की तारीखों पर भी पड़ेगा। पहले यह टेस्ट 13 से 15 अक्टूबर तक प्रस्तावित था, लेकिन अब मिड टर्म अवकाश के चलते यह परीक्षा 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित की जा सकती है।शिक्षा विभाग का कहना है कि यह निर्णय प्रशासनिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से लिया गया है। लंबे अवकाश से छात्रों को पारिवारिक और धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का अवसर मिलेगा और टेस्ट से पहले उन्हें बेहतर तैयारी का समय भी मिल सकेगा।