ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के कर्मचारी आज नगर निगम टाउन हॉल में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने मुख्य मुद्दे स्थायी ठेका प्रणाली को बंद करना और पेंशन की बहाली सहित अन्य मुद्दों को लेकर मीटिंग की। इस दौरान चेयरमैन सफाई कर्मचारी यूनियन के कमिशन चंदन ग्रेवाल ने उनकी समस्याए सुनी। जहां उन्होंने उनके मुद्दों को प्रशासन से समक्ष रखकर उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया।
चंदन ग्रेवाल ने कहा कि मुद्दों को नोट कर लिया गया है और उसे जल्द हल करवाने की कोशिश की जाएंगी। ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ वह पहले भी कर्मियों के हक में प्रदर्शन करते रहे हैं। 8 तारीख तक समय लिया है, जिसमें अमृतसर के प्रधान बिट्टा शामिल रहे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहाकि अगर ठेकेदारी को रद्द नहीं किया गया तो 8 तारीख को ठेका कर्मियों व एसोसिएशन के साथ मिलकर सख्त एक्शन लेते हुए सफाई को बंद कर दिया जाएगा।
चंदन ने कहा कि वह इस मसलों को हल करने के लिए उच्च अधिकारियों के पास जाकर भी बात करेंगे। कुछ समय पहले तमाम जत्थेबंदियों के साथ वित मंत्री हरपाल चीमा, लोकलबॉडी मंत्री रवजोत सिंह, पूर्व ईटीओ हरभजन सिंह के साथ मीटिंग भी हुई थी। जहां कर्मियों को लगता था कि इस बार मसले का हल होगा, लेकिन अभी फिर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई। जिसके चलते कर्मियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 8 तारीख तक का प्रशासन को मांगों को मानने के लिए समय तय किया गया है।