सफाई कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। नगर निगम की कमिश्नर डॉ. अमनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज 2025 शुरु किया गया है। इस अभियान के अंदर सीवरमैनों के द्वारा सीवर की मैन्युअल सफाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
नियमों का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि कोई भी व्यक्ति को बिना पूरी सुरक्षा गियर के सीवर के मेनहोल में उतरने की अनुमति नहीं है। सीवर की सफाई सिर्फ मशीनों के साथ ही की जाएगी। यदि व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर भी किए गए जारी
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आम जनता भी इस अभियान में अपना योगदान दे सकती है। यदि उनके आस-पास कोई व्यक्ति बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर साफ करता दिखे या फिर किसी को सीवर संबंधी कोई भी समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर या नगर निगम कार्यालय के फोन पर सूचना दी सकते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में जागरुकता के लिए पोस्टर और फ्लैक्स भी लगा दिए गए हैं ताकि लोग सीवर की सफाई से संबंधित नियमों और सावधानियों के बारे में जागरुक हो पाएं। इस दौरान नगर निगम संयुक्त कमिश्नर भी मौजूद रहे।