ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी सिंगर एंड एक्टर परमीश वर्मा की कार पर गोली लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका ईलाज चल रहा है। खुद परमीश वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
दरअसल परमीश वर्मा इन दिनों हरियाणा में अपनी फिल्म शेरा की शूटिंग कर रहे हैं। अंबाला में सोमवार को एक शॉट के दौरान परमीश की गाड़ी पर नकली गोली चलाई गई, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। इस दौरान गाड़ी के अंदर बैठे परमीश वर्मा के चेहरे पर शीशा लग गया और वह जख्मी हो गए।
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
परमीश ने अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि भगवान के आर्शीवाद के साथ मैं ठीक हूं। उन्होंने गाड़ी के अंदर टूटे पड़े शीशों के ऊपर यह पोस्ट लिखकर शेयर की है। पोस्ट शेयर करने के बाद परमीश के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग रोक चंडीगढ़ लौटे
हादसे के बाद परमीश वर्मा ने फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी और वह वापिस चंडीगढ़ लौट आए। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परमीश वर्मा की शेरा फिल्म अगलेसाल 2026 को 15 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।