ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में सोमवार देर रात 10:30 बजे आत्म पार्क पुलिस चौकी के सामने स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग सबसे पहले पहली मंजिल पर बनी तीन कार एसेसरीज़ की दुकानों में भड़क उठी।
राहगीर ने लोगों को दी जानकारी
घटना के दौरान मौजूद रोहन ने बताया कि जब वह सड़क से गुजर रहा था, तो उसने बिल्डिंग से धुआं निकलता देखा। उसने तुरंत आसपास के लोगों को आग की सूचना दी। दुकानों के अंदर से फूटने और धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे हालात और भयावह हो गए।
दुकानों का लाखों रुपए का हुआ नुकसान
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आस-पास की बिल्डिंगों में से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और लिंक रोड पर पानी की गाड़ियों से लगातार पानी डालकर करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, दुकानों में रखा लाखों का कार एसेसरीज़ का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। मामले की जांच की जा रही है।