ख़बरिस्तान नेटवर्क : दुबई में चल रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के बीच विवाद गर्म हो गया है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया, जिससे तनाव और बढ़ गया।
एशिया कप से हटने की दी धमकी
इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से शिकायत दर्ज कराई। PCB का आरोप है कि भारतीय टीम ने खेल भावना का उल्लंघन किया और मैच रेफरी का पक्षपाती व्यवहार रहा। PCB का कहना है कि एंडी पायक्रॉफ्ट को तुरंत टूर्नामेंट से बाहर किया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो पाकिस्तान टीम एशिया कप से पूरी तरह से हट सकती है।
ICC को एक्शन लेने के लिए कहा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को स्पष्ट किया कि PCB ने ICC कोड ऑफ कंडक्ट और क्रिकेट के स्पिरिट का उल्लंघन करने के आरोप में पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है। इस मुद्दे पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।