Two international cricket stadiums will be ready in Bihar : हमारे देश में जब भी क्रिकेट की बात आती है तो लोगों का क्रेज देखते ही बनता है। क्रिकेट के दिवाने बिहार के कोने-कोने में हैं। इसके बावजूद सूबे में पिछले कई वर्षों से कोई भी बड़ा मैच नहीं हो पाया है। इस वजह से प्रदेश के क्रिकेट फैंस को इंटरनेशनल मैच देखने के लिए दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ता है लेकिन क्रिकेट फैंस की इस समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार सामने आई है और अब सूबे में एक नहीं बल्कि दो-दो इंटरनेशनल लेवल के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करा रही है। बता दें कि इस साल जनवरी के महीने में राजधानी पटना में एक रणजी का मुकाबला खेला गया था। इस दौरान लचर व्यवस्था देखने के लिए मिली थी।
तैयार हो जाएगा पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
एक निजी टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बिहार क्रिकेट सोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि राजधानी का मोइन उल हक क्रिकेट स्टेडियम पांच महीने पहले उनके पास आया है और वह 2 महीने के अंदर इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण का काम शुरू कर देंगे। वहीं उनकी पूरी कोशिश है कि पटना का यह स्टेडियम दो सालों के अंदर बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाए। इस स्टेडियम में फिर से रणजी का मुकाबला खेला जाना है। फिल्हाल अभी काम शुरू नहीं हो पाया है।
राजगीर शहर में बनेगा दूसरा इंटरनेशनल स्टेडियम
तिवारी ने बताया कि राजगीर में एक नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण जारी है। अगले साल तक तैयार होने की संभावना है। इस स्टेडियम का निर्माण कार्य लंबे समय से जारी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच अगले साल राजगीर में ही खेला जाएगा। बता दें कि राजगीर बिहार का टूरिस्ट प्लेस है और खिलाड़ियों के लिए वहां पर पूरी सुविधा मौजूद है। उन्होंने बताया की राजगीर के स्टेडियम का उद्घाटन अगले 3 से 4 महीनों में हो जाएगा।