ख़बरिस्तान नेटवर्क : मुक्तसर नगर काउंसिल के ठेकेदार कर्मचारियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। प्रॉपर्टी के बाहर ई-नेम प्लेट लगाए जा रहे हैं। इस दौरान सर्वे करने वाले कर्मचारी सिंगल स्टोरी बिल्डिंग को डबल लिख दे रहे हैं तो वहीं जो दुकान बंद है उसे खुली बता दे रहे हैं। जिस कारण इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।
इस बारे में प्रॉपर्टी कारोबारी कर्मजीत कर्मा ने बताया कि नगर काउंसिल के ठेके पर रखे गए कर्मचारियों की तरफ से धोखधड़ी की जा रही है। सर्वे करने वाले कर्मचारी सिंगल स्टोरी बिल्डिंग को डबल लिख दे रहे हैं, खाली प्लाट उसे बिल्डिंग बता देते हैं, तो वहीं जो दुकान बंद है उसे खुली बता दे रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही लोगों को इसका पता चलता है तो वह इसे ठीक करवाने के लिए नगर काउंसिल पहुंचते हैं। इस दौरान लोगों से रिश्वत मांगी जाती है कि आपका इतना टैक्स बन गया है। हम इसे ठीक कर देते हैं। इस तरह के कई मामले देखने को मिल रहे हैं।