जयपुर में बुधवार को सुबह सुबह एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई और सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया।
30 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
यह रोडवेज बस जयपुर से निवाई की ओर जा रही थी। जब बस चैनपुरा इलाके की रेलवे क्रॉसिंग से गुज़र रही थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई। उस समय बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। सभी यात्री बस से कूदकर सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन उनका सामान बस में ही जल गया।
स्थानीय लोगों ने की कोशिश
आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुचे और पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका । इसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुची और मशक्कत के बाद आग बुझाई। हालांकि तब तक बस का आधा हिस्सा जलकर राख हो चुका था। यात्रियों का सामान भी बस में ही जल गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है और इसकी जांच जारी है।