दिल्ली के छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ़्तार BMW कार की टक्कर से वित्त मंत्रालय में तैनात उपसचिव नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। वही अब इस मामले में आरोपी महिला गगनप्रीत कौर को गुरुग्राम के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक गगनप्रीत कौर और उनके पति परीक्षित भी हादसे में घायल हुए थे और उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टर शकुंतला ने बताया कि 14 सितंबर को दोनों नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को अस्पताल लेकर आए थे। जहां डॉक्टरों ने नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर स्थिति में उनकी पत्नी को रेफर कर दिया गया।
BMW ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी
हादसे में मारे गए नवजोत सिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह और उनके पति नवजोत सिंह दोपहर के भोजन के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी एक तेज़ रफ़्तार BMW ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। नवजोत के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि संदीप कौर के हाथ-पैरों में फ्रैक्चर और सिर में गहरी चोट आई।
नज़दीकी अस्पताल के बजाय दूर छोटे से अस्पताल ले गई महिला
संदीप कौर का आरोप है कि BMW चला रही महिलादुर्घटना के बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाने के बजाय दूर जीटीबी नगर के एक छोटे से अस्पताल ले गई। उन्होंने बार-बार नज़दीकी अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई।फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।