कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब दौरे पर पहुंचे है। सुबह करीब 9:30 बजे वह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से गांव घोनेवाल रवाना हुए। यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की साथ ही डूबी हुई फसलें और क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में मत्था भी टेका।
इसके बाद राहुल गांधी गुरदासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की। उनके साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे। राहुल गांधी का कार्यक्रम पठानकोट जाने का भी है।
बाढ़ से पंजाब के 23 जिले प्रभावित हुए
गौरतलब है कि इस बार बाढ़ से पंजाब के 23 जिले प्रभावित हुए हैं। 2,097 गांव डूबे, जबकि करीब 1,91,926 हेक्टेयर फसल जलमग्न हो गई। 15 जिलों में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
5 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था दौरा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 5 दिन पहले पंजाब का दौरा किया था और 1,600 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया था। हालांकि पंजाब की मान सरकार ने इस राशि को अपर्याप्त बताया था।