पंजाब के कपूथला में 12 स्कूलों को 2 दिन तकबंद रखने के आदेश जारी किया गया है । बता दे कि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के कारण पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए थे । जिसके कारण सभी स्कूलों को बंद किया गया था। वही अभी भी कई जिलों के स्कूल बंद है ।
12 सरकारी स्कूल रहँगे बंद
इसी बीच अब कपूथला के 12 सरकारी स्कूल आज और कल यानी मंगलवार 2 दिनों तक बंद रहेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने यह फैसला लिया है।इस दौरान जी.एच.एस. बाऊपुर जदीद, जी.एम.एस. मंड इंदरपुर, जी.एस.एस. चकोकी, जी.एम.एस. हुसैनपुर, सप्रस कम्मेवाल, सप्रस अहली खुर्द, सप्रस बाऊपुर, सप्रस मुल्लाकलां, सप्रस रणधीरपुर, सप्रस मंड सरदार साहिब वाला, सप्रस धक्कड़ां और सप्रस मुक्तरामवाला ये स्कूल बंद रहेंगे।