केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस साल नवंबर में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर प्रस्तावित ननकाना साहिब (पाकिस्तान) तीर्थ यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। गृह मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को पत्र लिखकर साफ किया है कि मौजूदा हालात में श्रद्धालुओं को पड़ोसी देश भेजना संभव नहीं है।
क्रिकेट मैच खेले जा सकते है - हरजिंदर सिंह धामी
साथ ही मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और ऐसे माहौल में यात्रा के दौरान सुरक्षा खतरा बढ़ सकता है। हालांकि इस फैसले पर SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने विरोध जताते हुए कहा कि यह सिखों की धार्मिक भावनाओं का अपमान है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्रिकेट मैच खेले जा सकते है, तो श्रद्धालुओं को अपने पवित्र स्थलों पर जाने से क्यों रोका जा रहा है।
अपने फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार
SGPC ने याद दिलाया कि पहले भी विशेष योजनाओं के तहत श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति मिलती रही है। गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर भी भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।कमेेटी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दे, ताकि उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो सके।