राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड से गुजर रही कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हरिद्वार से लौट रहे थे मृतक
जानकारी के अनुसार, सभी मृतक हरिद्वार से लौट रहे थे। देर रात यह हादसा हुआ, लेकिन रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक युवक ने नाले में कार डूबी देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक जयपुर और शाहपुरा इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।