जालंधर में पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद थाना-6 पुलिस ने क्रेटा कार और ग्रैंड विटारा के मालिकों पर 178 नंबर एफआईआर दर्ज कर दी है।पुलिस जल्द ही दोनों मालिकों को गिरफ्तार कर सकती है।
बताया जा रहा है कि शेखा बाजार स्थित शान इंटरप्राइजेज क्लोथ हाउस का मालिक परिवार सहित घर से फरार है। पुलिस ने गुरशरण सिंह प्रिंस के जीटीबी नगर स्थित घर पर रेड की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
रिची केपी को तेज रफ्तार क्रेटा ने जोरदार टक्कर मारी
गौरतलब है कि शनिवार देर रात मॉडल टाउन के माता रानी चौक पर तेज रफ्तार क्रेटा ने जोरदार टक्कर मारी थी। इस हादसे में रिची केपी अपनी फॉर्च्यूनर कार में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रिची के निधन की खबर के बाद पूरे क्षेत्र और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। देर रात से ही अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता मोहिंदर सिंह केपी के घर पहुँचकर शोक प्रकट कर रहे हैं।