पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है और कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इन दिनों सुबह और शाम मौसम ठंडा रहता है, जबकि दोपहर में धूप खिलने से गर्मी बढ़ जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 सितंबर को पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होगी।
7 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट
बता दें कि शनिवार को पंजाब के चार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। लुधियाना में दोपहर में भारी बारिश हुई, जिसमें 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। वही हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सियोल और सिरमौर जिले शामिल हैं। इन जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अब तक 386 लोगों की मौत
कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान लगाया है कि कल से राज्य में मानसून कमजोर पड़ जाएगा और पूरे राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है। वही मानसून के मौसम में अब तक 386 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 76 लोगों की मौत बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन के कारण हुई है, जबकि 40 लोग लापता हैं।