ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : पंजाब में लगातार मानसून की बारिश हो रही है। रविवार सुबह कई जिलों में सामान्य से लेकर मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इस बीच दिन का तापमान बढ़ेगा, लेकिन 2 अगस्त से मौसम फिर बदल सकता है।
मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी
अशांत पश्चिमी हवाओं के दोबारा सक्रिय होने से 3 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए मौसम विभाग ने Yellow alert जारी किया है। ऐसे में अगर भारी बारिश होती है और जलभराव होता है तो किसानों के लिए एक वार फिर से मुसीबत खड़ी हो सकती है। क्योंकि, पंजाब के कई जिलों में किसान दोबारा से धान रोपाई कर रहे हैं।
घग्गर नदी का बढ़ा जलस्तर
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के मुताबिक, रविवार सुबह 4 से शाम 5 बजे के बीच फिरोजपुर में 29.5 मिमी, पटियाला में 20 मिमी, बरनाले में 4.8 मिमी, मोगे में 9.5 मिमी, अमृतसर में 2.5 मिमी और लुधियाना में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही अन्य कई इलाकों में बारिश हुई और बादल छाए रहे।
पटियाला में घग्गर नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। इस समय घग्गर नदी का जलस्तर 748 फीट के निशान से ऊपर चल रहा है। घग्गर का पानी बढ़ने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं । इसके साथ ही घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से डेराबस्सी, खजूरी, मानसा और पटियाला में बाढ़ की चिंता सताने लगी है।
खतरे के निशान से 20 फीट नीचे
भाखड़ा बांध में जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से 20 फीट नीचे है. नंगल हाइडल नहर से 12,350 क्यूसेक पानी, सतलज नदी से 19,400 क्यूसेक पानी, आनंदपुर साहिब हाइडल नहर से 10,150 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
बाढ़ में बहकर 2 युवा भारतीय पाकिस्तान पहुंचे
पंजाब के लुधियाना के 2 युवक रतन पाल और हरविंदर सिंह सतलुज में बाढ़ में बहकर पाकिस्तान की सरहद के अंदर पहुंच गए हैं। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मीटिंग के दौरान इस बारे में जानकारी मिली है और अब दोनों युवकों की वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।