ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। आने वाले दिनों में कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। जिस कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी तो वहीं किसानों और बाढ़ प्रभावित लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक जालंधर, लुधियाना, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, तरनतारन, कपूरथला, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिलों में भी बारिश के आसार हैं। इस समय इन इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं।
20 सितंबर तक लौट जाएगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब से 20 सितंबर तक मानसून पूरी तरह से लौट जाएगा। जाते-जाते यह राज्य के बीच के इलाकों से गुजरेगा, जिस कारण आज और कल कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है। 24 घंटे में पठानकोट में 32 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है।
कई इलाकों में सुबह हो रही बारिश
आपको बता दें कि पंजाब के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है। सतलुज नदी में बढ़े जलस्तर के कारण मंडाला छन्ना इलाके के धुसी बांध पर खतरा और गहरा गया है। पानी के तेज बहाव से वहां बनाई गई रोकें टूट गई हैं, जिससे बांध के साथ लगे चार मकान भी गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं।