पहाड़ों में हो रही बारिश ने सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं। हफ्ते पहले जो टमाटर मंडी में 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा था। आज वही टमाटर मंडियों में 100 के पार बिक रहा है। सिर्फ टमाटर ही बल्कि प्याज और अदरक के रेट भी बढ़े हैं। जिससे लोगों घरों में लगने वाला तड़के का फीका हो जाएगा।
भिंडी, शिमला मिर्च और आलू के भी बढ़े दाम
सिर्फ तड़कों में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों के दाम नहीं बढ़े हैं। बल्कि भिंडी, शिमला मिर्च और आलू के दामों में भी वृद्धि देखने को मिली है। आलू 50 रुपए तो प्याज 60-70 रुपए किलो बिकने लगा है। बींस और शिमला मिर्च 120 रुपए किलो तक बिक रही है।
इस वजह से महंगी हो रही हैं सब्जियां
दरअसल देश में मानसून के कारण कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। जिस कारण सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। क्योंकि बारिश के कारण दूसरे राज्यों से जोड़ने वाले कई रास्ते टूट गए हैं और सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। वहीं बारिश के कारण सब्जियों का उत्पादन भी नहीं हो रहा है।
जालंधर की सब्जी मंडियों के थोक रेट (किलो के हिसाब से)
प्याज : 60-70
टमाटर : 80-100
लहसुन : 160-200
अदरक : 80-120
आलू : 40-50
हरी मिर्च : 40-50
खीरा : 55-70
टिंडा : 60-70
घीया : 80-85
बींस : 100-120
भिंडी : 110-120
शिमला मिर्च : 100-120
जालंधर में पिछले हफ्ते के सब्जियों के रेट (किलो के हिसाब से)
प्याज : 30-40
टमाटर : 40-50
बैंगन : 30-40
घीया : 50- 60
बंदगोभी : 15-20
हरी मिर्च : 40-50
बीन्स : 50-60
भिंडी : 30-35
करेले : 30-35