देश में मानसून आ चुका है और सब्जियों के दाम भी बढ़ने शुरू हो चुके हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने से महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। जिससे टमाटर, प्याज, गोभी और शिमला मिर्च समेत कई सब्जियां खराब हो गई हैं।
इस वजह से महंगी हो रही हैं सब्जियां
दरअसल देश में मानसून के कारण कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। जिस कारण सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। क्योंकि बारिश के कारण दूसरे राज्यों से जोड़ने वाले कई रास्ते टूट गए हैं और सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है।
देश में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा प्याज मंगाया जाता है। पर इस समय वहां पर काफी ज्यादा बारिश हो रही है। जिस कारण सब्जियां पहुंचाने में देरी हो रही है। वहीं हिमाचल में भी काफी ज्यादा बारिश होने के कारण सप्लाई में कमी आई है।
जालंधर में सब्जी मंडी में सब्जियों के थोक रेट
प्याज : 30 से 40 रुपए प्रति किलो
टमाटर : 40 से 50 रुपए किलो
बैंगन : 30 से 40 रुपए किलो
घीया : 50 से 60 रुपए किलो
बंदगोभी : 15 से 20 रुपए किलो
हरी मिर्च : 40 से 50 रुपए किलो
बीन्स : 50 से 60 रुपए किलो
भिंडी : 30-35 रुपए किलो
करेले : 30 से 35 रुपए किलो