ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत-पाक मैच हैंडशेक कंट्रोवर्सी बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसे लेकर आईसीसी को शिकायत की थी और मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी। पर आईसीसी ने पाकिस्तान की इस मांग को खारिज कर दिया है। जिस कारण एक बार फिर पाकिस्तान की इंटरनेशनल क्रिकेट में किरकिरी हुई है।
BCC-टीम इंडिया ने पहले से लिया था फैसला
एशिया कप के मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्याकुमार यादव ने हाथ न मिलाने का फैसला अचानक नहीं लिया था। बल्कि टीम इंडिया और भारती क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने मिलकर यह फैसला लिया था कि वह पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ मैच के दौरान हाथ नहीं मिलाएंगे। मैच में कोई दोस्ताना माहौल नहीं होगा।
पीसीबी अध्यक्ष से ट्रॉफी नहीं लेगी टीम
भारत का मैच अगर आगे भी पाकिस्तान के साथ होता है तो वह इसमें भी हाथ नहीं मिलाएगी। वहीं अगर टीम इंडिया 28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल मैच को जीतती है तो वह पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेगी। मोहिसन नकली एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं।
एशिया कप से हटने की दे चुका है धमकी
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से शिकायत दर्ज कराई। PCB का आरोप है कि भारतीय टीम ने खेल भावना का उल्लंघन किया और मैच रेफरी का पक्षपाती व्यवहार किया। मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को तुरंत टूर्नामेंट से बाहर किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान टीम एशिया कप से पूरी तरह से हट सकती है।