पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड कप को लेकर BCCI की ICC को शिकायत की है। शिकायत में PCB ने पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा न देने और अहमदाबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ गलत बर्ताव करने का आरोप लगया है।
PCB ने शिकायत में लिखी ये बात
PCB ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति न होने पर आईसीसी के साथ एक और औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के साथ अहमदाबाद की भीड़ की तरफ से गलत बर्ताव के संबंध में भी शिकायत दर्ज कराई है।
कोच मिक्की आर्थर ने भी जताई थी आपत्ति
भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने कहा था कि मैच आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की तुलना में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के इवेंट की तरह ज्यादा महसूस हुआ।
मैं फाइनल में भारत से भिड़ने का इंतजार कर रहा हूं। मैंने स्टेडियम में 'दिल-दिल पाकिस्तान ज्यादा नहीं सुना। यह भी भूमिका निभाता है। ऑर्थर के इस बयान पर ICC ने आपत्ति जताई है। साथ ही कहा है कि वह इसकी समीक्षा करेगी।
14 अक्टूबर को हुआ था भारत-पाक मैच
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। मैच में पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे 191 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद भारतीय टीम ने रन चेज करते हुए इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था।