Gautam Gambhir put 5 big conditions before BCCI : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए मुख्य कोच की तलाश कर ली है। जी हां, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे। टीम इंडिया के वर्तमान हेडकोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में पुष्टि हो चुकी है कि राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे। जल्द ही बीसीसीआई इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर सकता है। इसके बाद गौतम अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारतीय टीम के मुक्ष्य कोच रहेंगे और आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे। हालांकि इस पद के लिए गौतम ने बीसीसीआई के सामने 5 शर्तें रखी थी, जिन्हें मान लिया गया है। उन्होंने पूरी आजादी से काम करने और टीम में फ्री हैंड की मांग की है।
Gautam Gambhir ने रखी 5 शर्तें
1 - टीम मैनेजमेंट को पूरी आजादी से काम करने दिया जाएगा
2 - खिलाड़ी के दबाव में नहीं आएंगे
3 - अपने हिसाब से लेंगे फैसले
4 - टीम सेलेक्शन के लिए कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा
5 - वनडे और टी20 के लिए भविष्य की टीम तैयार की जाएगी
शानदार है Gambhir का ट्रैक रिकॉर्ड
42 साल के गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। मगर वे आईपीएल में पिछले 3 वर्षों से मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं, जहां उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। गंभीर आईपीएल 2022 - 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ जुड़े थे। इन दोनों ही सीजन में फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। वहीं, आईपीएल 2024 में गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ थामा और वे ख़िताब जीतने में सफल रहे।