वेब खबरिस्तान, अहमदाबाद : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में सिर्फ दो सबसे बेहतरीन टीमों की टक्कर ही नहीं होगी, बल्कि इतिहास को दोहराने या उसे बदलने का मौका होगा। आखिर 43 दिन और 47 मैच के लंबे सफर के बाद तय हो ही गया है कि अब टूर्नामेंट के आखिरी मैच यानी वही दोनों टीमें, जिन्होंने टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत चेन्नई में एक-दूसरे के खिलाफ की थी। फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी। फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया इतिहास बदलने के इरादे से उतरेगी और ऑस्ट्रेलिया को उसके ही अंदाज में सबक सिखाना चाहेगी। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा।
कल तय हो गया मुकाबला
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुरुवार 16 नवंबर को जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया। तय हो गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कब्जाने के लिए टकराएंगे। ये सिर्फ वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला नहीं होगा, बल्कि इसमें इतिहास की तस्वीरें भी होगी। ठीक 20 साल पहले भी यही दोनों टीमें वर्ल्ड कप में टकराई थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से भारत को हराकर खिताब जीता था।
20 साल पहले क्या हुआ?
2003 की उस फाइनल के 20 साल बाद तस्वीर और स्थिति काफी बदल गई है. इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत टीम रही है और अगर सबकुछ भारतीय टीम की उम्मीदों के मुताबिक रहा, तो वो ऑस्ट्रेलिया को उसके ही अंदाज में हराकर चैंपियन बन जाएगी. अब आप सोच रहे होंगे कि ये ऑस्ट्रेलिया का अंदाज क्या है? इसका जवाब आपको यहां मिलेगा।
जीत की लय भी बरकरार
इसके लिए 2003 वर्ल्ड कप में लौटना होगा, जब ऑस्ट्रेलिया ने 23 मार्च को जोहानसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. उस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. इस दौरान उसने एक मैच में भारत को भी हराया था. वहीं भारतीय टीम लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी. ऑस्ट्रेलिया ने फिर 23 मार्च को हुए फाइनल में भारत को हराते हुए तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था।
टीम इंडिया करेगी कमाल
20 साल बाद दोनों टीमें फाइनल में टकरा रही हैं और इस बार भी यही स्थिति देखने को मिली है. बस इस बार दोनों टीमों की जगह बदल गई है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई. इस दौरान उसने एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में अपना नाम लिखवाया. भारत ने भी अभी तक 2 बार खिताब जीता है. तो क्या टीम इंडिया तीसरी बार खिताब जीतेगी?
अविस्मरणीय है मुकाबला
ये संकेत फैंस को उम्मीदें जगाने के लिए काफी हैं लेकिन फैसला तो 19 नवंबर को ही होगा. जिस तरह की शानदार फॉर्म में टीम इंडिया है, उसे देखकर तो लग रहा है कि ये संकेत और संयोग जैसे भी हों, ये टीम अपने दम पर अपनी कहानी लिखने की क्षमता रखती है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसी ही एक कहानी लिखी जा सकती है जिसे हमेशा के लिए याद रखा जाएगा।