Team India made place in Super 8 by defeating America : ग्रुप स्टेज के तीसरे मुक़ाबले में टीम इंडिया ने अमेरिका की टीम को रोमांचक मुक़ाबले में 7 विकेट से हराकर जहां एक तरफ सुपर 8 में जगह बनाई वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान की टीम के लिए सुपर 8 में पहुंचने का समीकरण कठिन हो गया है। बाबर आज़म की सेना को अब क्वालीफाई करना है तो अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में यह कारनामा करना ही होगा। बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में ग्रुप स्टेज में खेले 3 मुक़ाबलों में से केवल एक मुक़ाबले में जीत अर्जित की है। पाकिस्तान की टीम के नेट रन रेट की बात करें तो वो भी काफी बुरा है।
टीम इंडिया ने बनाई सुपर 8 में जगह
टीम इंडिया (Team India) ने कप्तान रोहित शर्मा में अब तक खेले तीनों ही ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में जीत दर्ज़ की है और इस तरह टीम इंडिया ग्रुप ए से पहली टीम बन गई है जिन्होंने सुपर 8 स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। टीम इंडिया के सुपर 8 स्टेज के लिए क्वालीफाई करने से अब अमेरिका और पाकिस्तान की टीम में से कोई एक ही टीम सुपर 8 के स्टेज के लिए क्वालीफाई कर पाएगी।
बाबर टीम को करना होगा कारनामा
पाकिस्तान की टीम को यह दुआ करनी होगी कि अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाले मुक़ाबले में अमेरिका को बड़े अंतर से मात मिल जाए और जब आयरलैंड और पाकिस्तान (Pakistan) का मुक़ाबला हो तो उस मुक़ाबले में टीम बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में बड़े अंतर से मुक़ाबला जीते। आगे पाकिस्तान की टीम इस तरह का कारनामा कर पाने में सफल रहती है तो पाकिस्तान की टीम सुपर 8 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर सकती है।