ख़बरिस्तान नेटवर्क : बिहार के सारण में वीरवार सुबह-सुबह स्कूल बस और ट्रक के बीच दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 10 स्कूली बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में एक बच्चे की हालत काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी बस
पुलिस के मुताबिक निजी स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान अमनौर-पारस हाईवे पर गलत साइड से आ रहे ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई।
ट्रक-बस ड्राइवर दोनों फरार
हादसे के बाद ट्रक और बस ड्राइवर दोनों मौके से फरार हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने बच्चों को अस्पताल में पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।