बिहार के कटिहार जिले में सरकारी स्कूल में से 40 से अधिक कोबरा सांप निकले हैं। कोबरा सांप मिलने के बाद टीचर्स और स्टूडेंट्स में डर का माहौल बन गया है। जिस कारण 16 तारीख तक स्कूल को बंद रखने का फैसला किया गया है।
कोबरा सांप के अंडे भी मिले
बताया जा रहा है कि स्कूल के कैंपस में 3 दिनों में एक-एक 40 से अधिक कोबरा सांप निकले। इन सांपों के अलावा सांपों के अंडे भी दिखाई पड़े। स्कूल के टीचर ने सभी सांपों को जैसे तैसे बाहर निकाल दिया। पर अभी भी स्कूल में सांपों को लेकर डर बना हुआ है।
शिक्षा विभाग को दी घटना की जानकारी
स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी। जिसके बाद स्कूल को 16 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया। स्कूल बंद होने के दौरान पूरे कैंपस में कीटनाशक का छिड़काव, सेनिटाइज करने के अलावा दरार आए जमीनों को प्लास्टर करने के निर्देश दिए गए।