पानीपत ज़िले के डाहर टोल प्लाज़ा के पास शनिवार को हरियाणा रोडवेज की एक बस खंभे से टकरा गई। जिसके कारण बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से तुरंत एनसी मेडिकल कॉलेज पहुचाया गया, जहा उनका इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से रोहतक जा रही रोहतक डिपो की बस (HR 65 GB 8436) तेज़ रफ्तार में थी। टोल प्लाज़ा के नज़दीक पहुचने पर ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस सीधे खंभे से जा टकराई।
जांच में जुटी पुलिस
इस टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद टोल कर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बच्चे समेत कई लोग घायल
हादसे में बच्चे समेत कई लोग घायल हुए है । घायलों की पहचान 2 साल की नायरा, सतवंती, अनु, बेबी वंशिका, शौर्य, महेश, पूनम, अनु , सुशील कुमार, कृष्ण कुमार, सुमित्रा, कमलेश, नेहा के रूप में हुई है।