ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के गोल्डन एवेन्यू में हमलावरों ने सरेआम 24 साल के युवक को गोलियों से भून डाला। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान निमिश कुमार के रूप में हुई है। वहीं उसका दोस्त हरप्रीत सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
क्रेटा से जा रहे थे दोनों दोस्त
बताया जा रहा है कि निमिश और हरप्रीत दोनों क्रेटा कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान 5-6 बाइक सवारों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही वह गोल्डन एवेन्यू के पास पहुंचे तो बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें निमिश की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों करीब 14 गोलियां चलाई थीं।
इलाके में डर का माहौल
इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने क्रेटा कार को कब्जे में ले लिया है। वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।