अमृतसर के काकड़ियां गांव में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5 जख्मी बताए जा रहे हैं। जख्मियों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
गाड़ी में आए 20 से 25 लोगों ने चलाई गोलियां
लोगों के मुताबिक 20 से 25 लोग हथियार समेत गाड़ियों से उतरे और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। यह हमला प्लानिंग के तहत किया गया है।
पटियाला में भी जमीनी विवाद को लेकर चली थी गोलियां
आपको बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर पटियाला में भी फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग के दौरान बाप-बेटे समेत 3 की गोली लगने से मौत हो गई थी। यह पूरी घटना 30 एकड़ की जमीन को लेकर हुई थी जो खूनी रंजिश में बदल गई।