ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा में पढ़ाई और नौकरी करने की योजना बना रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर है। इमीग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने वीजा प्रोसेसिंग टाइम को लेकर नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में सिर्फ स्टडी परमिट और वर्क परमिट ही नहीं, बल्कि परमानेंट रेजिडेंसी (PR) मिलने में लगने वाले समय की जानकारी भी दी गई है। कनाडा में काम करने वाले विदेशी वर्कर्स को स्थायी तौर पर बसाने के लिए PR दिया जाता है।
जानें क्या होगा प्रोसेसिंग टाइम
प्रोसेसिंग टाइम से यह पता चलता है कि अगर आज कोई नया स्टडी या वर्क वीजा अप्लिकेशन फाइल किया जाए, तो उसके प्रोसेस होने में कितना समय लगेगा। यह जानकारी खासकर उन भारतीय छात्रों और युवाओं के लिए जरूरी है जो कनाडा में पढ़ाई या नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं।
IRCC का क्या है रोल
IRCC समय-समय पर पुराने डेटा और नए आवेदनों के आधार पर प्रोसेसिंग टाइम अपडेट करता रहता है। इससे वीजा एप्लिकेंट्स को अंदाजा लग जाता है कि उनकी फाइल पर निर्णय आने में कितनी देर हो सकती है।
स्टडी परमिट मिलने में कितना समय लगेगा?
कनाडा की सरकारी इमीग्रेशन संस्था IRCC के अनुसार, भारत के छात्रों को स्टडी परमिट हासिल करने में अब पहले से ज्यादा समय लगेगा। जुलाई में जहां स्टडी परमिट 3 हफ्तों में मिल रहा था, अब यह बढ़कर 4 हफ्ते हो गया है। यानी नए अप्लाई करने वाले भारतीय छात्रों को अब लगभग एक महीने का इंतजार करना होगा।
वर्क परमिट के लिए कितना इंतजार
भारतीयों के लिए कनाडा का वर्क परमिट पाना भी अब लंबा हो गया है। पहले भारतीयों को वर्क परमिट 7 हफ्तों में मिल जाता था। अब यह समय बढ़कर 8 हफ्ते हो गया है। इसलिए जो लोग नौकरी या वर्क असाइनमेंट पर कनाडा जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपनी कंपनी या नियोक्ता को इस प्रोसेसिंग टाइम के बारे में जरूर बताना चाहिए।
जानें क्या है PR का क्या स्टेटस है?
IRCC के ताज़ा डेटा के मुताबिक PR की प्रोसेसिंग टाइमलाइन भी अपडेट की गई है। इसका मतलब है कि जो विदेशी वर्कर्स कनाडा में स्थायी रूप से बसने की योजना बना रहे हैं, उन्हें भी अब पहले से अधिक इंतजार करना पड़ सकता है।