पंजाब केअलग अलग गावों की पंचायतों कि तरफ से प्रवासियों को लेकर लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में बरनाला जिले के कट्टू गांव की पंचायत ने ग्रामीणों की सहमति से प्रवासियों के पूर्ण बहिष्कार का प्रस्ताव पारित किया है।पंचायत और ग्रामीणों ने मिलकर गाव में प्रवासियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाने पर \रोक
इसके साथ ही गाव में पहले से रह रहे प्रवासियों की जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। होशियारपुर में घटी घटना के बाद यह फैसला लिया गया है। पंचायत ने यह भी स्पष्ट किया है कि ग्रामीण अब अपनी कोई भी संपत्ति प्रवासियों को नहीं बेच सकेंगे। इसके अलावा प्रवासियों के वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाने पर भी रोक लगा दी गई है।