पंजाब के जालंधर में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा , जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। 66 के.वी. बबरीक चौक सब-स्टेशन के अंतर्गत आवश्यक मुरम्मत कार्य के कारण 11 के.वी. घास मंडी और इंडस्ट्रियल राजा गार्डन फीडर की बिजली सप्लाई 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
इस दौरान जनक नगर, उजाला नगर, बड़ा बाजार, गुलाबियां मोहल्ला, चोपड़ा कॉलोनी, हरगोबिंद नगर, सत करतार, बदलेदव नगर, इंडस्ट्रियल राजा गार्डन और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।