जालंधर में प्रवासी की तरफ से एक नाबालिग लड़की के किडनैपिंग का मामला सामने आया है। थाना-1 के अधीन इंदिरा कॉलोनी से आरोपी लड़की को अगवा कर उत्तर प्रदेश के बहराइच ले गया था। घटना का पता चलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम बहराइच भेजी। बता दे कि यह मामला करीब 2 दो महीने पहले का है, जब प्रवासी ने इंदिरा कॉलोनी से बच्ची को अगवा किया गया था।
2 दो महीने पहले किया था अगवा
थाना-1 पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया। साथ ही आरोपी प्रवासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।थाना-1 प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि करीब दो महीने पहले इंदिरा कॉलोनी से बच्ची को अगवा किया गया था। जांच के बाद पुलिस टीम को परिवार के सदस्यों सहित बहराइच भेजा गया, जहां रेड कर बच्ची को सुरक्षित बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। वही इससे पहले पंजाब में पिछले कुछ दिनों से प्रवासियों द्वारा घटनाओं को अंजाम देने की घटनाएं सामने आ रही है। अभी होशियारपुर में 5 साल के बच्चे की किडनैपिंग के बाद कत्ल करने का मामला 2 सामने आया था।