ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : आज स्वच्छ भारत महिम के तहत जालंधर नगर निगम की ओर से श्री सिद्ध बाबा सोढल परिसर में एक समारोह करवाया गया l
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता को किया सम्मानित
भारतीय जन परिषद व श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के सेवादारों के सहयोग से स्वच्छ भारत लीग सीजन 2 के तहत करवाए गए इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जॉइंट कमिश्नर पुनीत कुमार उपस्थित हुएl जिन्होंने समारोह में करवाई गई रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता बचाओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया l इस दौरान उन्होंने बच्चों की ओर से बनाई गई रंगोली व पेंटिंग को सराहा l
आसपास पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को रखें सुरक्षित
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों पर यह मुहिम चलाई गई हैl वही जनता से भी अपील है कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखे हुए पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को सुरक्षित रखें l इस अवसर पर हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर श्री कृष्ण ने कहा कि जनता के सहयोग से ही वह स्वच्छ भारत रख सकते हैं वही उनका प्रयास रहेगा की बाबा सोडल मेला भी पॉलिथीन मुक्त रहे, जनता से भी अपील है कि वह पॉलिथीन का प्रयोग ना करें l
इस मौके पर बच्चों की ओर से स्वच्छता एवं पॉलिथीन मुक्त पर बनाई गई पेंटिंग व रंगोली देखते ही बनती थी वही मंदिर में आने वाले भक्तजन भी बच्चों की कला की सराहना कर रहे थेl