खबरिस्तान, नेटवर्क, जालंधर : गदईपुर और कालिया कॉलोनी के बीच से गुजरती बिस्त दोआब नहर ओवरफ्लो हो गई है। जिस कारण नहर का पानी इलाके की गलियों में घुसना शुरू हो गया है। इसी के साथ जहां-जहां से किनारे कमजोर हैं। वहां से पानी का रिसाव भी होना शुरू हो गया है।
नहर के किनारे बसी कॉलोनी के लोगों के दिलों में डर पैदा हो गया है कि कही नहर के किनारे टूट न जाए और उनके घर पानी में न डूब जाए। क्योंकि पंजाब में इस समय काफी जगह में बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है। जिसको लेकर स्थानीय लोग भी काफी चिंतित होने लगे हैं।
लोगों ने कहा कि बीते दिन पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया था। लेकिन आज सुबह एकदम से इतना पानी नहर में आ गया कि जहां नहर के किनारे कच्चे थे, वहां से पानी बाहर आने लगा। अगर पानी का लेवल कम ना हुआ था इलाके को खतरा भी हो सकता है।
फोन करके लोगों ने प्रशासन को दी जानकारी
स्वर्ण पार्क निवासी रोहित ने बताया कि उन्होंने इस संबंधी नई विभाग और निगम अधिकारियों को सूचित कर दिया है अगर समय रहते कच्चे किनारो को पक्का कर दिया जाए और बोरियां लगा दी जाए तो नहर टूटने से बच जाएगी। इसी के साथ अगर किसी ने इस बात को हल्के में लिया तो बड़ी मुसीबत लोगों के लिए खड़ी हो सकती है।