जालंधर में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है। शोभायात्रा के दौरान सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शहर के 12 रूट पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रभावित मार्गों में भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से अली मोहल्ला रोड, लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक और पुरानी सब्जी मंडी चौक शामिल हैं।
इसमें 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे
कल 6 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे अली मोहल्ला के प्राचीन मंदिर से शोभायात्रा शुरू होगी और यह भगवान वाल्मीकि चौक, लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक और बस्ती अड्डा चौक होते हुए फिर अली मोहल्ला पहुंचेगी। अनुमान है कि इसमें 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से पूरी श्रद्धा और धार्मिक भावना के साथ भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डायवर्ट, पार्किंग, सुरक्षा, मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीमें और बिजली आपूर्ति सहित सभी इंतजाम किए जाएंगे। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर और सिटी वाल्मीकि सभा भी शोभायात्राएं निकालेंगी। आश्रम में 7 अक्टूबर रात 8 बजे पवन वाल्मीकि प्रगट दिवस एवं दीपमाला का आयोजन होगा। सिटी वाल्मीकि सभा की शोभायात्रा श्री राम चौक कम्पनी बाग से शुरू होगी और इसमें भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं का प्रचार किया जाएगा।